इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग (“ट्रिपल आई ई”) का स्थापना दिवस समारोह परमेश्वरी भवन प्रगति नगर में धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक एवं भिलाई चेप्टर के अध्यक्ष एच. के. देसाई ने की। समारोह में तीन वरिष्ठ इंजीनियर सुखेती डोगरा, जगदीश चन्द्र रे एवं कमलेश कुमार गुप्ता को उनके विशिष्ट उपलब्धियों के लिए ‘लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड’ से तथा अध्यक्ष एच. के. देसाई को कुशल नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए भिलाई चेप्टर के अध्यक्ष एच. के. देसाई ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग की स्थापना 1957 में नान प्रॉफिट संस्था के रूप में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है। तब से लेकर औद्योगिक इकाइयों के उत्कृष्ट परिचालन, मानव संसाधन का बेहतर उपयोग, उत्पादकता में वृद्धि एवं लागत में कमी आदि क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।समारोह के आरंभ में कराटे प्रशिक्षक अभिषेक टंडन के नेतृत्व में 14 प्रशिक्षु बालक बालिकाओं ने मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर आयोजित टेक्निकल सत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र के एडिशनल चीफ फायर आफिसर डॉ. ए. आर. सोनटके ने आम नागरिकों की जिंदगी में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग टेक्निक की उपयोगिता विषय पर आलेख प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग टेक्निक का उपयोग कर सभी तरह के कार्यों की कार्यक्षमता में वृद्धि, लागत में कमी और उत्पादकता में वृद्धि की जा सकती है। इसका घरेलू जिंदगी से लेकर कृषि, व्यापार, उद्योग धंधे आदि में भी व्यापक उपयोग संभव है। समारोह में उपस्थित गायकों रामगोपाल देवांगन, सुशील हरिरमानी, गजेन्द्र देवांगन एवं नुसरत खान ने सांगीतिक गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस अवसर पर महिला एवं पुरुष वर्ग हेतु अनेक मनोरंजक खेल पिट्ठुल, म्यूजिकल चेयर एवं हाऊजी भी आयोजित किया गया, जिसके विजेताओं एवं समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह का संचालन भिलाई चेप्टर के संयुक्त सचिव घनश्याम कुमार देवांगन और आभार प्रदर्शन सचिव विवेक गुप्ता ने किया। समारोह में वरिष्ठ इंजीनियर एस के डोगरा, के.के. गुप्ता, जे. सी. रे, डॉ बी.डी. थारकन, एस. के. विश्वकर्मा, मो. आरिफ खान, भिलाई चेप्टर के उपाध्यक्ष सुशील हरिरमानी, सचिव विवेक गुप्ता, संयुक्त सचिव घनश्याम कुमार देवांगन, कोषाध्यक्ष डॉ. ए. आर. सोनटके, बी.के. सराफ, सत्यनाथ साहूकार, मोहम्मद आरिफ, कांति लाल विश्वकर्मा, संतोष अग्रवाल, कांतिलाल विश्वकर्मा, विनोद देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन आदि सहित विशेष आमंत्रित सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।उक्त जानकारी घनश्याम कुमार देवांगनसंयुक्त सचिव इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंगभिलाई चेप्टर ने ट्रेक सीजी न्यूज को दी।
इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न। तीन वरिष्ठ इंजीनियरों को ‘लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग टेक्निक का उपयोग जिंदगी को बेहतर बनाने में की जा सकती है * भिलाई *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment