राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
इस शुभ अवसर पर स्कूल के शिक्षक, स्कूली बच्चे, बड़ी संख्या में ग्रामीण और संस्थान के संचालक शामिल हुए।*
*बच्चों ने राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाते हुए बहुआयामी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें अयोध्या में राम के विराजमान होने के अवसर को ध्यान में रखते हुए राम मेरे घर आये गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं, गुजरात के प्राचीन गरबा गरबा को यूनेस्को ने विरासत में जगह दी है….वंजारी झूला झूलते इस गरबे के जरिए स्कूली बच्चों ने गुजरात के गरबा के महत्व को प्रस्तुत किया. इसके अलावा बच्चों ने हास्य नाटक, हास्य नृत्य व नाटक के माध्यम से ग्रामीणों का मन मोह लिया। 15 हजार रुपए से अधिक के पुरस्कार ग्रामीणों से मिले। इस शुभ अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष रामभाई ने विद्यालय के शिक्षकों एवं मित्रों को बधाई दी तथा बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया। आचार्य जीतूभाई नायक एवं भीखाभाई ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने वाले बच्चों एवं स्टाफ शिक्षकों को बधाई दी है।