कवर्धा। जिले के बोड़ला ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम नेऊरगांव कला में पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माता का प्राकट्य पर्व शाकंभरी जयंती के रूप में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मां शाकंभरी की पूजा अर्चना कर भोयरा मरार समाज व सर्व समाज की मंगल कामना किया गया तत्पश्चात हवन यज्ञोपवीत कर मां शाकंभरी को पूर्ण आहूति देते हुए भोयरा मरार समाज और सभी ग्रामवासियों की उन्नति का मनोकामना किया। समाजजनों ने कलश यात्रा निकाली और सामाजिक भवन में अपने ईष्ट देवी शाकंभरी का पूजा अर्चना किया। कार्यक्रम में गांव के भी समाजजन सहित ग्रामवासी शामिल हुए। समाज द्वारा हर वर्ष शाकंभरी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सामाजिक भवन में समाजजनों ने अपने ईष्ट देवी मां शाकंभरी की शोभा यात्रा में रथ को सिंगार के रुप में केला,मूली, गोभी, भांजी, मिर्च, भाटा, सेमी, हरा सब्जी से सजाया। समाजजनों ने दोपहर 12 बजे गांव के सामाजिक भवन से कलश यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बेटियों ने हिस्सा लिया। यात्रा गांव भ्रमण करते हुए आपस समाजिक भवन पहुंची। उसके बाद मां शाकंभरी की भव्य पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद समस्त ग्राम वासियों को प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर समाज के केदार पटेल, ओमप्रकाश पटेल, संजय पटेल ने समाज को संगठित करने की बात कही साथ ही कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के लिए समय निकाल कर समाज हित में कार्य करें जिससे समाज उन्नति करें व समृद्ध बनें। समाज के वरिष्ठ बंधु बिपत पटेल, बल्लू पटेल, मोहन पटेल, रमहऊ पटेल ने कहा कि जब तक समाज का प्रत्येक व्यक्ति समाज के कार्य से नहीं जुड़ेगा तब तक समाज का उत्कृष्ट उन्नति संभव नहीं होगा हम सबको मिलकर एक स्वर में पूरे ताकत से मां शाकंभरी की जय कहना पड़ेगा व बिना भेदभाव के सब व्यक्ति को कार्य बांटकर सतत् सामाजिक कार्य में लगना होगा तो निश्चित ही मरार समाज भारत मां व शाकंभरी मां को परम वैभव वैभव शिखर तक पहुंचायेगा।
मां शाकंभरी जयंती पर नेऊरगांव कला में भोयरा मरार समाज ने निकाली भव्य कलश यात्रा।ट्रैक सीजीन्यूज
Related Posts
Add A Comment