नगर के यादव भवन में गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण किया गया ।कोसरिया यादव भवन उतई नगर में समाज के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पर्व पर ध्वजारोहण यादव समाज नगर अध्यक्ष हरीश यादव ने किया तथा राष्ट्र गान के साथ सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रिय ध्वज को सलामी दी ।मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा , भीमसेन सिन्हा पार्षद उतई नगर पंचायत ,यादव समाज से तेज राम यादव ,घनश्याम , कन्हैया,रूपेश यादव,हेमंत यादव ,घनश्याम यादव ढालसिंह ,पीलू,हनी,नरेंद्र,तामेश्वर, उमेश , कान्हा,हित्तु,ओमप्रकाश,धुव्र, सारिका यादव महिला अध्यक्ष, गंगा यादव महिला उपाध्यक्ष शीलू यादव , सत्यवती,कुंती, फिरंतीन,सविता, धर्मिष्टा यादव,जानकी, इंद्र कुंवर,अंशु, ओमीन, मीनु आदि समाज के लोग ने आयोजन में अपनी सहभागिता दी।
What's Hot
गणतंत्र दिवस पर यादव समाज भवन में अध्यक्ष हरीश यादव ने किया ध्वजारोहण।*उतई *(ट्रैक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment