शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा के छात्र-छात्राओं को पड़ोसी राज्य उड़ीसा के पर्यटन स्थल देवदरहा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, सामाजिकता ,राष्ट्रीय एकता,सांस्कृतिक विकास, भौगोलिकता एवं समरसता का संदेश प्रदान करता है। यह स्थल प्राकृतिक मनोरम पहाड़ियों के बीच छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के मध्य स्थित है। दोनों राज्यों से आने वाली नदियों के द्वारा दरहा का निर्माण करते हुए यह नदी उड़ीसा से होते हुए बंगाल की खाड़ी में पहुंचती है। यहां भगवान शिव जी का पुरातन मंदिर है यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यह देव स्थल और दरहा होने के कारण इसका नाम देवदरहा पड़ा। बच्चे देवदरहा का भ्रमण कर आनंदित होकर खुशी से झूम उठे। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरस्वती चौहान,सदस्य अक्षय कुमार भोई, शोभाराम भोई, किशन यादव,पद्मा यादव,दुवास मोती, ताराबाई,राधाबाई, उर्मिला भोई,बिलासिनी,विजय नायक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment