राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी ,DMC कमल नारायण चंद्राकर, APC पेडागाजी संपा बोस ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, बीआर सी सी सतीश स्वरूप पटेल ,संकुल समन्वयक नेहरू लाल चौधरी के मार्गदर्शन में बहु भाषा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं समुदाय को शाला से जोड़ने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल में कहानी कथन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उपरोक्त कहानी तिहार में ग्राम कसडोल के बुजुर्गों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने स्थानीय भाषा में कहानियां बच्चों को सुने एवं उन कहानियों का दस्तावेजीकरण भी किया गया है। स्थानीय भाषा के कहानियों को बच्चों ने बड़े ही रोचक ढंग से सुना एवं आनंदित हुए कुल मिलाकर 22 कहानियों का संग्रह किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक अंजू पटेल ,वरिष्ठ सहायक शिक्षक विराट भोई ,सहायक शिक्षक अंजलिना नंद ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार साहू के द्वारा किया गया।
Related Posts
Add A Comment