विकास खंड लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जयपुर ख निवासी जितेंद्र कुमार के यहां गाय ने जुड़वा 1बछवा तथा 1 बछिया को जन्म दिया। दिनांक 18/4/2023 को राहुल सिंह (पी0ए0आई0डबलु) के द्वारा पशुपालक के यहां गाय मे कृत्रिम गर्भाधान किया गया था, 9 माह पश्चात गाय ने जुड़वा बछड़े को जन्म दिया, तथा दोनो स्वस्थ है।पशुपालक ने इसके लिए पशुधन विकास विभाग लखनपुर जिला-सरगुजा को धन्यवाद किया है।डॉक्टर सफदर अली खान ने विकास खंड लखनपुर के सभी पशुपालको से आग्रह किया है, कि अपने गाय, भैंस तथा बकरी मे गर्मी के लक्षण होने पर कृत्रिम गर्भाधान हेतू निकटतम पशु चिकित्सालय तथा औषधालय मे सम्पर्क करे। कोई भी जानकारी यदि पशुपालन के सम्बन्ध मे, शल्य उपचार, शिविर के बारे मे चाहिए तो डॉक्टर सफदर खान (पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सालय लखनपुर)के मो0न07000284352 पर सम्पर्क कर सकते है।
कृत्रिम गर्भाधान से गाय ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म।सरगुजा लखनपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment