कवर्धा। जिले मे सबसे अधिक और हर साल सम्मान प्राप्त करने वाले बना हरीश साहू।ज्ञात हो कि कड़ी मेहनत और अपने पूरे लगन से पूरे प्रदेश मे राज्यस्तर से लेकर अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मान प्राप्त करने वाले और हर साल 2-3 तीन अवॉर्ड पाने वाले हरीश साहू ग्राम खैरबना कला का मध्यम परिवार से हैं उनके पिता जी श्री सुदर्शन साहू जी भी समाज सेवा मे अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं अपने पिता जी का अनुशरण करते हुवे हरीश साहू ने 8 साल से जिले मे एक महत्वपूर्ण और अत्यंत कठिन काम रक्तदान महादान जैसे कार्यों मे सेवा भाव के रूप मे लोगो कि मदद मरीजों कि मदद करने का ठाना और हजारों मरीजों कि सेवा के लिये एक समिति कि स्थापना कि और समिति के संरक्षक और रक्तदाताओं व सदस्यों ने इस मुहिम मे जुड़कर सहयोग प्रदान कि और अपने नेतृत्व मे कवर्धा जिले के साथ साथ अन्य जिलों मे भी मरीजों कों ब्लड उपलब्ध कराकर जीवन दान देने का कार्य किया साथ हीं गौसेवक होने के नाते गौसेवा के लिये भी विभिन्न सेवाएं संचालित किये जिसमें जिले के अंदर गौवंश कि सुरक्षा के लिये गले मे रेडियम पट्टा पहनाना,गर्मी मे पशु पक्षीयों कों पानी पीने के लिये चौक चौराहों मे पानीदार वितरित करना, कहीं भी दुर्घटना मे घायल पशुओं का प्राथमिक उपचार करना व कराना । मानव सेवा मे बेसहारा बुजुर्ग लोगो कि हर सम्भव मदद करना येसे बहुउद्देशीय सेवा कार्यों का समिति के द्वारा क्रियांवयन किया जाता हैं l 21जनवरी रविवार कों भिलाई मे ओम् साईं जनसेवाbसमिति के द्वारा राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह मे हरीश साहू कि समिति कों सम्मानित किया इस कार्यक्रम मे प्रदेश के सभी जिले से जनसेवा करने वाले समिति कों सम्मानित किया गया जिसमें कवर्धा से नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति का चयन किया गया जो जिले के लिये गर्व कि बात हैं इस सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि श्रीमती डां शुचिता कर्ममाकर यादव जी कार्यक्रम के अध्यक्ष जी माधव राव जी के हाथों सम्मान प्राप्त हुँआ इस सम्मान कों समारोह मे समिति अध्यक्ष हरीश कुमार साहू समिति के संरक्षक श्री बाला राम साहू,श्री जीवन कौशिक ने मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान प्राप्त किये l इस उपलब्धि के लिये समिति समिति संरक्षक बाला राम साहू,जीवन कौशिक,राजा ताटिया,कोमल राजपूत,समिति सचिव कुंजबिहारी साहू,कोषाध्यक्ष सतीश डाहिरे,आशु चंद्रवंशी ,दुलारु साहू,रवि चंद्रवंशी,बाली पाटिल,श्रीराम पटेल आदि सदस्यों ने और शुभचिंतकों मे काफी उत्साह हैं और सभी ने इस उपलब्धि के लिये बधाई प्रेषित किया l
Related Posts
Add A Comment