अनूपपुर 22 जनवरी 2024/ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तहत भजन, कीर्तन, शोभायात्रा के साथ ही अयोध्या के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचना मेहता, समाजसेवी श्री प्रेमचंद्र यादव, श्री आधाराम वैश्य, श्री रवि सिंह, श्री जितेन्द्र चौहान, श्री रंजीत वर्मा, श्री बिड्डू कृष्णानंद शर्मा, श्री महेश चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेन्द्र कुशवाहा, उपयंत्री श्री शिवराम इड़पाचे, श्रीमती सुनीता सिंह, श्री राजेश कलशा, श्री बृजमोहन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने इस अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड क्र. 01 से 09 के मध्य कायाकल्प अभियान 2.0 के अंतर्गत सीसी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 52 लाख का भूमिपूजन किया गया।
रामोत्सव के अवसर पर नगरीय निकाय डूमरकछार में कायाकल्प अभियान के तहत सीसी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का मंत्री श्री जायसवाल ने किया भूमिपूजन
Related Posts
Add A Comment