राकेश नायक, ब्यूरो चीफ,ट्रैक सीजी न्यूज,साबरकांठा,गुजरात
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के के अवसर पर बिलेश्वरधाम मंदिर और वडीयावीर गांव में 51000 दीपक जलाने की अनूठी व्यवस्था की गई .गुजरात राज्य के साबरकांठा जिले के ईडर तालुका के वडियावीर गांव के पास बिलेश्वर धाम के महंत शांतिगिरी महाराज को अयोध्या से आमंत्रित किया गया था जो साबरकांठा जिले का गौरव था 22 जनवरी की शाम बिलेश्वर धाम और वडीयावीर गांव में 51 हजार दीपक जलाने की योजना की गई थी।पूरे गांव के 300 घरों में प्रति घर 100 दीपक, 30,000 दीपक और बिलेश्वर धाम मंदिर में 21,000 दीपक जलाए गए और आतिशबाजी के साथ दिवाली जैसा भव्य त्योहार मनाया गया । हर घर तक तेल और दीपक पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव के युवक ने पूरी की थी। बिलेश्वर धाम के महंत प. पु . शांतिगिरी महराज को अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव में उपस्थिति रह ने का नोता मिला था उस से पूरे क्षेत्र एवं जिले में हर्ष का माहौल था सभी भक्तो एकत्रित होकर 22 जनवरी को आरती की तब भक्तिमय माहौल बन गया था