अयोध्या में भव्य मंदिर में प्रभु राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का होना पूरे देश में उत्सव का विषय बन गया, सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनाना की चाहत लिए अपने अपने स्तर पर अनेक आयोजनों का अंजाम दिया।जात पात धर्म और राजनीति से परे होकरसभी ने इन आयोजन में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई।दिशा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परिसर में श्री राम जी सुंदर नाम उकेरा । उसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक शोभा यात्रा निकाल कर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसमे स्कूल के प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव सहित स्कूल के प्राचार्य और स्टाफ शामिल हुए।बता दें अंतागढ़ के हनुमान मंदिर सहित नयापारा शिवमंदिर सहित सभी देवस्थलों को सजाया गया था, हनुमान मंदिर से अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया, उसके बाद पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया,वहीं अंतागढ़ के जैन समाज द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गईग्राम देवी मां शीतला के मंदिर प्रांगण में छत्तीसगढ शासन के संस्कृति विभाग के निर्देश पर जनपद पंचायत द्वारा दीपदान गंगा आरती एवं मानसगान का आयोजन किया गया ।शाम पांच बजे रामभक्तो द्वारा नयापारा शिवमंदीर से डीजे धुन पर और श्रीराम के जयकारे के साथ नाचते गाते भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,शोभायात्रा गोल्डन चौक में पहुंचने के बाद प्रभु श्री राम सुसज्जित चित्र में महाआरती किया गया।इंद्रदेव भी कुछ देर बरसे मानो वो भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनाना चाहते हों, बूंदाबांदी के बाद बारिश भी रुक गई और शोभायात्रा निर्विघ्न रूप से गोल्डन चौक तक पहुंच गई ।
Related Posts
Add A Comment