सरगुजा लखनपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
भगवान श्रीराम के जन्म स्थली अयोध्या में होने वाली भव्य मंदिर उद्घाटन एवं श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर लखनपुर में 22 जनवरी को उत्सव मनाया गया। राममंदिर ठाकुर बाड़ी में भगवान श्री राम माता जानकी लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सभी देवी देवताओं के पूजा अर्चना पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू प्रदीप गुप्ता यतेंद्र पांडेय सुनील अग्रवाल नीरज अग्रवाल राकेश अग्रवाल अविनाश अग्रवाल विकास अग्रवाल तथा अन्य गणमान्य नागरिकों के अगुआई में जन आस्था के अनुरूप एतिहासिक भव्य शोभायात्रा रैली निकाली गई। शैला नर्तक दल द्वारा नृत्य करते डीजे साउण्ड सिस्टम के स्वर लहरी में भक्ति गीत बजाते आतिशबाजी जयघोष करते ध्वजा पताका के साथ श्री राम भक्तों ने विशाल शोभायात्रा रैली निकाले। रैली में शामिल श्रद्धालुओं का काफिला नगर के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए शिव मंदिर प्रांगण में स्थापित हनुमान मंदिर पहुंची जहां भगवान शिव शंकर तथा महावीर हनुमान की पूजा अर्चना के बाद रैली दैनिक गुदरी बाजार हनुमान मंदिर में जाकर मुकम्मल हुई।जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।अयोध्या पुरी में मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में स्थानीय जय दुर्गा राइस मिल के मालिक ब्रम्हलीन सेठ जगरनाथ अग्रवाल के पुत्र शिवकुमार अग्रवाल, अनील अग्रवाल, हरविन्द अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल सपरिवार द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रसाद के साथ गरम कपड़ों का वितरण किया गया। नगर लखनपुर में ही नहीं अपितु ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम से श्रद्धालुओं को त्रेता रामायुग की अनुभूति होने लगी। शांति व्यवस्था कायम रखने लखनपुर पुलिस की सराहनीय योगदान रही। हर तरफ भक्ति मय वातावरण बना रहा जगह जगह अखंड रामायण, भजन कीर्तन, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुआ लोग प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबे रहे।