जयनगर की टीम रही विजेता एवम हजारों की संख्या में आए दर्शक। सरगुजा उदयपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलका में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल रहे वही वरिष्ट अथिति भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंघल , किसान मोर्चा प्रदेश कार्यालय सह मंत्री गोपाल सिन्हा एवम उपसरपंच तपस्या देवी की गरिमामय उपस्थिति में जयनगर और केंद्रई के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जयनगर की टीम विजेता हासिल किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा पांच हजार रुपये एवं शील्ड, मैडल देकर सम्मानित किया गया, वहीं उप विजेता को तीन हजार रुपए एवं शील्ड मैडल गया। सौरभ अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पूरे छेत्र में खेल को बढ़ावा देने के बात कही साथ ही मोदी जी की गारंटी पूरी होने पे बधाई देते हुए सभी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में सभी के उत्साह को उत्सव में बदल कर दिवाली बनाने आग्रह किया । गोपाल सिन्हा द्वारा 22 जनवरी के लिए एक लाख सात हजार दिया बाटने की बात कही साथ ही ग्राम वासियों को दिया देके बधाई दिया । दीपक सिंघल द्वारा कमेटी को सफल आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं एवम बधाई दिया । करमा नृत्य, सुगा नृत्य, शैला नृत्य का आयोजन कराया गया जिसमे सौरभ अग्रवाल एवम अथितियों द्वारा कलाकारों का सम्मान करके हौसला बढ़ाया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एवम सरगुजा संभाग बहुत आगे जा सकता हैं अगर सही प्लेटफार्म कलाकारों की दिया जाए । महिलाओं का डांस और एथलेटिक्स देख पूरे दर्शक एवम ग्राउंड तालियों से गूंज उठा । कार्यक्रम नार सिंह एवम अमरनाथ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। रेफरी गोलू सिरदार निलेश कुमार एवम अशोक कुमार एवम साथी द्वारा अनुसासन के साथ खेल खिलाया । इस दौरान रोजगार सहायक कलिंदर फलिंदर अंतराम चेतन सिरदार पुरन सिंह अवध राम सिरदार नंदू सॉरी आत्माराम चेतन राम धनेश्वर माखन बालम मानसाई चमरूराम कबीरचंद कलवंत राम अजय सिंह जीवन दास रुदन राम धनेश्वर सिंह चंदर राम सहित कबड्डी युवा टीम एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।