मंदिरों की साफ सफाई,साज सज्जा, लाइटिंग सजावट,आज गलियों में निकाली जाएगी शोभा यात्रा,भंडारे का आयोजन *उतई *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण, प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर आज 22 जनवरी को लेकर सर्व हिंदु समाज सहित राष्ट्रीय हिंदु संगठन से जुड़े लोगों में भारी खुशी का माहौल है नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंदिरों की साफ सफाई कर उन्हे रंग रोगन कर बिजली की रोशनी से सजाया गया है ।नगर के श्री सिद्धेश्वरी दुर्गा शीतला मंदिर, बंजारी माता मंदिर,श्री सिद्धि विनायक मंदिर नेहरू नगर उतई , प्राचीन हनुमान शिव मंदिर गांधी चौक,श्री राम दरबार मंदिर पाटन पुल,बाजार के भीतर स्थिति शिवालय,नेवई पारा चौक स्थित शिव हनुमान मंदिर, मिल पारा स्थित हनुमान मंदिर,गायत्री मंदिर, बुढ़ादेव मंदिर,श्री शनि देव मंदिर खदान पारा सहित बजरंग नगर मंदिर सभी मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई है। सनातनी ब्राह्मण समाज के सहयोग से सिद्धेश्वरी मंदिर में भंडारे का आयोजन रखा गया है ।नगर के सभी मंदिरों से प्रातः पूजन उपरांत शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण कर मंदिर परिसर में ही समाप्त होगी जहां प्रभु भक्तों के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है।संपूर्ण आयोजन नगर पुरोहित उमाशंकर अवस्थी तथा पंडित अरविंद शर्मा के सानिध्य में सर्व हिंदू समाज तथा राष्ट्रीय हिंदू संगठन के सानिध्य में संपन्न होगा।इस आयोजन को लेकर युवा पीढ़ी में भी खासी खुशियां देखी जा रही है जो रतजगा करके नगर के चौक चौराहों पर केसरिया तोरण पताका सहिंत नगर के घर घर में व्यवसायिक क्षेत्रों में झंडे लगा कर सजा रहे हैं। घर घर में आंगन को गौ माता के गोबर से लीपकर रंगोलियों से सजाने के साथ साथ दिए जलाकर आरती उतारकर प्रभु श्री राम के आगमन का इंतजार है सभी उस पल का इंतजार कर रहे है जब प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ विश्व भर के सनातन प्रेमी हिंदू प्रभु के जयकारा के साथ दीपावली मनाएंगे।