सरगुजा उदयपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
स्काई रिच स्कूल उदयपुर में के जी 1 से 12 वी कक्षा तक की भैया बहनों जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में, नृत्य, कविता वाचन,फैन्सी डेस , वन्दे मातरम गायन, प्रश्न मंच, तत्काल भाषण, अनुशासन, में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये तथा छमाही परीक्षा परिणाम घोषित किया गया सभी टॉपर बच्चो को जो हर कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हें पुरस्कार देके सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि श्री सौरभ अग्रवाल लखनपुर* रहे । वही विशिष्ट अथिति विजय अग्रवाल, मनीष बंसल एवम अभय वर्मा रहे । कार्यक्रम संस्था प्रमुख एवम प्रधान आचार्य श्री रामप्रसाद गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।मुख्य अथितियो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि सौरभ अग्रवाल जी ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बच्चों को निरन्तर अभ्यास पढ़ाई करने, नेतृत्व विकास जैसे कार्यक्रमो मे भाग लेने, माता पिता की आज्ञा पालन करने तथा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के आदर्शों पर चलने सभी बच्चो को प्रेरित किये बधाई शुभकामनाए दिया आचार्य राम प्रसाद गुप्ता द्वारा स्वामी विवेकानन्द की तरह सभी बच्चो को आगे बढ़ने कहा और दीप जलाकर रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा में उत्सव की तरह दिवाली त्योहार बनाने सभी से आग्रह किया । सभी अथितयो का स्वागत किया गया एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी शानदार प्रस्तुति बच्चो द्वारा किया गया । सभी बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। स्काईरिच स्कूल हमेशा से अपने संस्कारों एवम सर्व श्रेष्ठ परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता हैं ।इस कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी एवम व्यस्थापक श्री विद्यानंद सिंह जी , सुश्री सुशीला उईके मंच संचालन सुश्री नंदिनी दास एवम शिक्षक गण अभिभावक एवम स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संपन्न कराने में संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिका का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।