प्रिज्म पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन शुक्रवार दिनांक 19 जनवरी को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर थे, समारोह का उद्घाटन संस्था प्रबंधक रुपेश कुमार गुप्ता, श्रीमती सविता धवस पार्षद भिलाई, नरेंद्र स्वर्णकार चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद कॉलेज के द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से किया गया। अतिथियों का स्वागत फ्लावर पॉट से किया गया। तत पश्चात प्रिज्म पब्लिक स्कूल महका खुर्द की प्राचार्या श्रीमती केमलता साहू और प्रिज्म पब्लिक स्कूल उतई की प्राचार्या श्रीमती स्वर्णलता पाल के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक रामायण पर आधारित प्रस्तुति प्री प्राइमरी के बच्चों के द्वारा दी गई, कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर की भूमिका, सोशल मीडिया एडिक्शन , झांसी की रानी ,स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान, क्लासिकल, राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति पर आधारित शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया एवं वे प्रफुल्लित हो उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ललित चंद्राकर ने अपने स्कूल के समय को याद किया कि वह अपने स्कूल के शिक्षकों का बहुत सम्मान करते थे। संस्था द्वारा हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मिडिया बंधुओ का भी सम्मान किया गया | जिसमे वरिष्ठ पत्रकार रोम शंकर यादव जी, देवेन्द्र पटेल, किशन हिरवानी एवं सुरेन्द्र शर्मा जी का सम्मान किया गया |लगभग 700 अभिभावक प्रांगण में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । अंत में श्रीमती पार्वती साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Related Posts
Add A Comment