लर्निंग लाइसेंस शिविर से 45 महिला एवं 236 पुरूष कुल 281 लोगो को लर्निंग लाइसेंस बनाकर तत्काल दिया गया। महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
दिनांक 20-01-2024 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का 6th दिन यातायात जागरूकता अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपूंजे के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक(यातायात), श्री घनेंद्र ध्रुव के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात श्री लक्ष्मी नारायण साव, जिला परिवहन अधिकारी श्री राम कुमार ध्रुव एवं यातायात विभाग व परिवहन विभाग के स्टाफ के द्वारा लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन यातायात शाखा परिसर महासमुन्द में सुबह 10.00 बजे से शाम 06.00 तक किया गया। जिसमे महासमुंद, तुमगांव, पटेवा, पिथौरा, बागबाहरा, कोनाखान, खल्लारी क्षेत्रों के लोग आए। शिविर के माध्यम से 45 महिला एवं 236 पुरूष कुल 281 लोगो को लर्निंग लाइसेंस बनाकर तत्काल दिया गया। उक्त लर्निंग लायसेंस शिविर से लाभान्वित लोगों के द्वारा परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस महासमुन्द की सराहना करते हुए आगे और शिविर आयोजित करने कहाँ गया। साथ ही यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस शिविर में आए लगभग-340 आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को पाम्पलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया।उक्त लर्निंग लाइसेंस शिविर में *यातायात विभाग से उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री घनेंद्र ध्रुव यातायात प्रभारी श्री लक्ष्मी नारायण साव, सउनि नागेंद्र दुबे, सउनि. हिरवानी, प्रधान आरक्षक कृपाराम साहू आनंद धृतलहरें, आरक्षक महेंद्र दीवान, नरेंद्र बीसी, राधेलाल चंद्रवंशी, नेमीचंद साहू, आलोक ठाकुर, कृष्ण कुमार चंद्राकर, *परिवहन विभाग से*जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकुमार ध्रुव एवं उनके स्टाफ हेमचंद कंवर, शुभ्रा गुप्ता, लखन पटेल, नीलांबर कन्नौजे, मेघुराम महोबिया ओमप्रकाश साहू इत्यादि उपस्थित रहे।