साबरकांठा जिला समन्वय एवं शिकायत समिति की बैठक हिम्मतनगर कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास अधिकारी हर्षद वोरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गुजरात के साबरकांठा जिल्ले के इडर विधायक रमणलाल वोरा ने इडर शहर में यातायात की समस्या, सड़क कार्य, विजयनगर तीन रास्ते से वडाली को अपने जोड़ने वाले राजमार्ग का काम तेजी से पूरा करने, सिंचाई तालाबों को भरने, गुहाई और वनज बांध आधारित तालाबों को भरने की योजना, इडर दिवेला के ऑडिट के संबंध में सवाल उठाए। ज़ादर सहकारी जीन का ऑडिट प्रस्तुत किया गया। जिसका संबंधित अधिकारियों ने जवाब दिया.समन्वय के दूसरे चरण में पेंशन प्रकरणों, शासकीय ऋण वसूली एवं विचार शिविर में चर्चा किये गये मुद्दों की समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीबेन पटेल, निवासी अपर कलेक्टर के.ए. वाघेला, जिला ग्राम विकास अभिकरण निदेशक के.पी. पाटीदार, प्रायोजन व्यवस्थापक विशाल सक्सेना, हिम्मतनगर प्रांत जयंत किशोर एवं अन्य कार्यान्वयन अधिकारी उपस्थित थे।
साबरकांठा जिला समन्वय एवं शिकायत समिति की बैठक आयोजित की गई। राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
Related Posts
Add A Comment