अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित होने को लेकर पूरे देश में भक्तिमय माहोल देखने को मिल रही हैं, इसी तरह इडर तालुका के नरसिंहपुरा गांव में 20, 21 और 22 तारीख को एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भजन 8:00 बजे 21 जनवरी को सुबह 10:30 बजे सफाई और रामोत्सव और रात 8:00 बजे स्वामीनारायण संतों का सत्संग। इसके अलावा 22 जनवरी को सुबह 7:30 बजे रामलीला अत्य्युत्तम, फिर 10:00 बजे प्रोजेक्टर पर राम मंदिर का लाइव दर्शन होगा। दोपहर 1:00 बजे भोजन, दोपहर में 108 कुंडी यज्ञ की योजना है, उसके बाद शाम 4:30 बजे आरती और महाप्रसाद और शाम 7:30 बजे से हनुमान चालीसा रामधुन और आरती ग्रामीणों द्वारा किया जाएगी।
ईडर के नरसिंहपुरा गांव को रोशनी से सजाया गया । राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
Related Posts
Add A Comment