नारायणपुर ट्रैक सीजी न्यूज़- जिला स्तरीय FLN अंतर्गत बहु भाषा शिक्षण संबंधी जिला स्तरीय कार्यशाला में विकासखंडो से चयनित 40 मास्टर ट्रेनरो ने हिस्सा लिया इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का सफल संचालन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर श्री राजेन्द्र झा एवं जिला मिशन समन्वयक बी.एस.रेड्डी के मार्गदर्शन मे सहायक कार्यक्रम समन्वयक उमेश कुमार रावत समग्र शिक्षा के कुशल नेतृत्व मे कार्यालय जिला पंचायत के सभा कक्ष में संपन्न किया गया | कार्यक्रम का प्रथम सत्र प्रतिभागियों के पंजीयन के साथ प्रारंभ हुआ गतिविधि के माध्यम से प्रतिभागियों का आपसी परिचय खुशनुमा माहौल बनाते हुये करवाया गया, तत्पश्चात बहुभाषा शिक्षण अन्तर्गत सीखने मे भाषा की भूमिका और प्रथम भाषा के माध्यम से सीखने का महत्व के बारे मे बताया गया इसी क्रम मे बहुभाषा शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई | बहुभाषी शिक्षक के लाभ स्कूलों में बाबा से शिक्षा लागू करने के तरीके भाषा आधारित भावभासी शिक्षा बच्चों के घर की भाषा का व्यापक का वर्णन नीति प्रयोग संतुलित भाषा पद्धति झारखंडी रूपरेखा के साथ प्रावधान किया गया था| तत्पश्चात दूसरी सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें दूसरी भाषा सीखने में अंतर, बहु भाषा शिक्षण के अंतर बच्चों को दूसरी भाषा सीखने की रणनीतियां उदाहरण शिक्षक की रूपरेखा सप्ताहिक की योजना दैनिक योजना शिक्षण अधिगम सामग्री आकलन एवं सामुदायिक सहभागिता कहानी कथन उत्सव और शाला संग्रह आदि के बारे में बताया गया | इसके साथ ही साथ अन्य जानकारियां जैसे की बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक भाषा और गणित की गतिविधियों को बहुत ही सरल एवं रोचक ढंग से समझाया गया कार्यक्रम को जिला परियोजना अधिकारी श्री महेंद्र देहारी ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया, कार्यक्रम को सफल बने मे मास्टर ट्रेनर फूलचंद सिन्हा, रमलू नेताम, DPMU.रचना कराटे, .तेजेश्वनी निषाद की मुख्य भूमिका रही सभी उपस्थित शिक्षकों द्वारा कार्यशाला मे बढचढ कर हिस्सा लिया। उक्त समस्त प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अब विकास खण्ड एवं संकुलो मे प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
Related Posts
Add A Comment