महाराष्ट्र के अमरावती से वैष्णो देवी अरोटा अरोटा मांता के दर्शन के लिए निकले दयानंदभाई शुक्रवार दोपहर गुजरात के साबरकांठा जिल्ले के बडोली पहुंचे, रास्ते से गुजरते देख हर कोई उनकी आस्था के आगे नतमस्तक हो गया।इस संबंध में दयानंद ने कहा कि वह अमरावती से पांच महीने छह दिन में यहां पहुंच रहे हैं. वह इस रास्ते से गुजरात के अंबाजी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. प्रति दिन 20 किमी. मैं गरीब हूं। वैष्णोदेवी पहुंचने में लगभग छह महीने लगेंगे। मैं जहां भी जाता हूं लोग मेरा सहयोग कर रहे हैं। इसलिए मैं आसानी से मां के दर्शन कर आगे बढ़ रहा हूं।
श्रद्धा…अमरावती से वैष्णो देवी अरोटाटा जाने की मानता है। राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
Related Posts
Add A Comment