अंतागढ़ में यात्री रेल का संचालन अगस्त 2021में हुआ , यात्री रेल के परिचालन से लोगों की यात्रा काफी सुगम हो गई है, बावजूद इसके अंतागढ़ स्टेशन के सामने से मुख्यमार्ग तक सड़क को डामरीकृत नही किए जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जल्दबाजी में या थोड़ी सी भी असावधानी से दोपहिया वाहन चालक स्टेशन के सामने बिछाई गई गिट्टी से अनियंत्रित होकर गिर पड़ते हैं जिसमें कई लोग काफी चोटिल भी होते हैं।इस विषय में रेलवे के जीएम सुधीर कुमार जब 2022 में अंतागढ़ स्टेशन और तडोकी के स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे तब भी उन्होंने स्टेशन के सामने से मुख्यमार्ग तक सड़क बनाने रेलवे के संबंधित ठेकेदार सहित अधिकारियों को निर्देशित किया था, बावजूद रेलवे के जीएम की बात को अनसुना कर आज तक इस कार्य को नही कराया गया।इस विषय में अंतागढ़ के नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा की इस विषय में विधायक विक्रम उसेंडी और सांसद मोहन मंडावी को अवगत कराएंगे और बहोत जल्द लोगों की इस समस्या को भी दूर किया जाएगा।
Related Posts
Add A Comment