आज देश भर में ही नहीं अपितु पूरे विश्व भर में जय श्री राम का नारा चारों ओर गूंज रहा है 22 जनवरी 2024 को भारत के इतिहास में एक और कड़ी जोड़ने जा रही है एक और जहां अयोध्या में भव्य श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा पर्व की शुरुआत हो चुकी है वही देश में रामभक्त मय हो गया है लोग अपने-अपने तरीके वह अंदाज से इस पावन अवसर के साक्षी बनने उत्सुक है इसी कड़ी में दुर्ग निवासी भजन गायक गौरव बजाज द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी को समर्पित करते हुए सुंदर शब्दों में एक भजन रिलीज किया गया है जिनके बोल है…..मेरे राम है वो मेरे राम है जो बहुत ही तेजी वायरल होते हुए लोगों की जुबान पर सुनाई पड़ रही हैवहीं दूसरी ओर दिनांक 15/01/ 2024 सोमवार को कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसके बड़े ही प्यारे बोल मेरे राम है मेरे राम है आज सभी को मंत्र मुख्द कर रहे हैं सभी भजन का आनंद उनके चैनल पर ले सकते है चैनल का नाम है Singer Gaurav Bajaj बता दे गौरव बजाज ने इसके पहले कई भजन गाकर लोगों के दिल पर बस चुके हैं भजन रिलीज होने पर गायक गौरव बजाज को चेंबर ऑफ कॉमर्स महिला विंग की अध्यक्ष पायल जैन, सेनानीवृत्त जज सीबी वाजपेई बिलासपुर, केजी चांडक रायपुर, प्रवीण पींचा , राकेश धारीवाल, गौतम धारीवाल, पंकज शर्मा,प्रशांत शर्मा, सुरेश राव, रूपल गुप्ता, पिंकी पुरोहित, पंकज राव , बंटी पारख , अधिवक्ता गोविंद बजाज , महावीर बाफना , राहुल शर्मा , गोपाल माहेश्वरी , प्रवीण गांधी,रेखा अन्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी
Related Posts
Add A Comment