बेमेतरा :- जिला के बेरला थाना अंतर्गत ग्राम नेवनारा के पास लोन नदी के किनारे एक महिला की जली हुई लाश मिली ऐसा वीभत्स घटना से पूरा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है घटना की जानकारी मिलते ही पूरी पुलिस अमला मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी,क्षेत्र में इस प्रकार की घटना से लोग दहशत में हैं अभी तक अधजली मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाया हैं,
बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा के रोड किनारे एक महिला की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।बेमेतरा जिला से तोमेश्वर खरे की खास खबरे
Related Posts
Add A Comment