विधायक ललित चंद्राकर बुधवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल बिरेझर में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। बिरेझर के स्कूल में नवनिर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वार्षिकोत्सव के दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने स्कूली बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच आकर काफी अच्छा महसूस होता है। वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो कि उपस्थित लोगों को अभीभूत करने वाले हैं। कार्यक्रम के अंत में विधायक ललित चंद्राकर ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और आगे भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष गिरेश साहू, नंदू निर्मलकर,प्राचार्य प्रमोद शुक्ला ,सरपंच इंद्रजीत साहू, बूथ अध्यक्ष पोशुराम देशमुख,रोमेंद्र देशमुख,अवध देशमुख, नंदकुमार देशमुख, अनुज निषाद, धनुष महार राधा उपाध्य, माया देशमुख, लक्ष्मी देशमुख, सकून बाई देशमुख, दाऊ लाल बघेल, गौतम साहू एवं समस्त छात्र छात्राएं,सहित गांव के लोग व स्कूल के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।*स्कूलों के वार्षिक उत्सवों में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर,बच्चों का किया उत्साहवर्धन*दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अपने व्यस्थ शेड्यूल से समय निकालकर बच्चों के बीच भी पहुंच रहे हैं। बुधवार को विधायक ललित चंद्राकर ने दो अलग-अलग स्कूलों के वार्षिकोत्सव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा भी अपने चहेते विधायक का अभिनंदन पुष्प हार व पुष्पगुच्छ देकर किया गया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर पहले रिसाली नगर निगम क्षेत्र वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्रओं द्वारा प्रस्तुत विविध कार्यक्रमों को देख मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान उन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरोदा टैंक शालेय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में शामिल होकर बच्चों को पुरुस्कृत एवं उत्कृष्ट विद्यार्थी को सम्मानित किया गया माननीय विधायक जी को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, सभापति केशव बंछोर ,अध्यक्ष शाला समिति उत्तम वर्मा,प्राचार्य मित्रा राय चौधरी, प्रधान पाठक टीकम सर,पार्षद विधि यादव, समीर साहू, सोमनाथ यादव, कुंज लाल धीवर,श्रीराम किसन,टीकम चौधरी, कुंजलाल ढीमर,पूनम सपहा, नरेन्द्र निर्मलकर एवं समस्त छात्र छात्रए उपस्थित हुए l
Previous Articleचावल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता ना करें : कलेक्टर
Related Posts
Add A Comment