कलेक्टर रणबीर शर्मा आज ज़िला बेमेतरा स्थित स्टेट वेयर हाउसिंग गोदाम का निरीक्षण किया । ज़िला नागरिक आपूर्ति के अधिकारियों को चावल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित हम्मालों से बातचीत की हालचाल जाना और कुशलक्षेम पूछा । इस अवसर पर ज़िला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदीए ज़िला प्रबंधक अलका शुक्ला नागरिक आपूर्ति, डीएमओ उपेन्द्र कुमारए उप पंजीयक सहकारी संस्थाये बसंत कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर शर्मा ने कहा कि चावल की गुणवत्ता का परीक्षण करते समय शासन द्वारा निर्धारित मानक गुणवत्ता का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। उचित मूल्य दुकान के माध्यम से लोगों तक अच्छे चावल पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। चावल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। चावल के कार्य में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भंडारित चावल की गुणवत्ता देखी संतुष्टि प्रकट की। ज़िला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अलका शुक्ला ने बताया कि गोदाम की चावल भंडारण क्षमता 4176 मैट्रिक टन है। वर्तमान में 3184 मैट्रिक टन। चावल भंडारित है। कलेक्टर ने मिलर्स से चावल जमा करने में तेज़ी लाने के निर्देश दिये। इसके साथ सुरक्षित चावल भंडारण की समुचित व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर का यह दूसरा निरीक्षण था।
चावल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता ना करें : कलेक्टर
Related Posts
Add A Comment