कवर्धा। भारत सरकार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत होने के बाद सुरक्षित यातायात के लिए बोड़ला पुलिस ने बुधवार को लोगों को जागरूक किया।गौरतलब है कि भारत सरकार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई। थाना प्रभारी व्यासनारायण चुरेंद्र के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राजेस्वर ठाकुर ने अपने सहयोगियों के साथ बोड़ला के बाजार चौक में सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को जागरूक किया। बोड़ला पुलिस ने ऐसे बाइक चालक जिन्होंने हेलमेट व ऐसे चार पहिया चालक जिन्होंने सीट बेल्ट लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। इस दौरान जो भी बाइक सवार हेलमेट पहने दिखा उसे रोका और गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने और ठंड में बाइक चलाते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया। इस मौके पर उप निरीक्षक राजेस्वर ठाकुर, प्रधान आरक्षक रावेंद्र सेन, मेजर पैकरा, आरक्षक झूलूराम,आरक्षक उमेश राजपूत,महिला आरक्षक बिमला धुर्वे मौजूद रहे।
Related Posts
Add A Comment