22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य श्री मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक समारोह के उपलक्ष्य में श्रीराम जन जागरण सेवा समिति तिल्दा बस्ती द्वारा प्रात और सायं काल श्री राम की भजन कीर्तन के साथ गली मोहल्ले भ्रमण किया जा रहा है प्रथम चरण में अयोध्या से आए पुण्य अक्षत का वितरण करके प्रत्येक घरों में निमंत्रण दिया गया था अभी 22 को भव्य भंडारा का आयोजन हेतु प्रत्येक घरों से अन्न दान लिया जा रहा है पूरे गली मोहल्ले में भगवा ध्वज तोरण बांधकर सजाया जाएगा इस भजन कीर्तन में करण यदु , वंशिका यदु ,यशवंत सेन ,नारायण निर्मलकर ,रामकृष्ण सेन ,बल्ला यदु ,रोहित वर्मा ,राजा निर्मलकर , हरि ओम निर्मलकर ,लक्की निर्मलकर , रितु वर्मा ,भाग्यश्री वर्मा,हिलेश्वरी यादव ,डॉली यादव ,सीमा राजपूत ,आरती निर्मलकर,बबली साहू ,,ममता सेन
22 को जगमग होगा तिल्दा में मानेगी दिवाली श्रीराम जन जागरण सेवा समिति बजरंग चौंक तिल्दा में चल रही अभियान ।(तिल्दा नेवरा ट्रैक सीजी न्यूज़ रिपोर्टर शेखर यदु)
Related Posts
Add A Comment