अयोध्या में श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रदेश के भाजयूमो किसान मोर्चा कार्यालय सहमंत्री गोपाल सिन्हा ने सरगुजा जिले में 15 जनवरी से अंबिकापुर महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर संकल्प लेते हुए एक लाख सात हजार एक सौ दीपक, तेल व बत्ती निशुल्क बांटने का लक्ष्य एक लाख एक सौ परिवार को लिया है एक परिवार को 21 दीपक की पैकेट बनाकर दी जा रही है। इसमें मुख्यतः ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिनके घरों में पहुंचकर हाल-चाल जानते हुए श्री राम जी का न्योता देकर 22 जनवरी को दीपक जलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं यह संकल्प यात्रा के तौर पर रथ निकालकर लखनपुर के कोरजा, जमगला उदयपुर ब्लॉक के वनवासी ग्राम मिर्गाडांड, बेलढाब के पण्डो जनजाति परिवार और अंबिकापुर श्मशान घाट में दाग देने वाले परिवार के साथ जिले के स्वच्छता दीदियों को अब करीब एक हजार परिवारों को बांट चुके हैं। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि रखने वाले गोपाल सिन्हा ने श्री राम जी अनुष्ठान कार्यों को लेकर जिले सहित प्रदेश में दिवाली की तरह मनाए जाने को लेकर लोगों को अपने टीम के साथ प्रेरीत कर रहे हैं। इस कार्य से लोगों में श्री राम के प्रति लगाव एवं भक्ति के प्रति आस्था देखने को मिल रही है। उनके कार्य से अनेक लोग प्रभावित होकर अपने क्षेत्र में भी हिंदू राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से काम करने लगे हैं।
एक लाख एक हजार परिवारों को दिवाली की तरह दीपक जलवाने की लक्ष्य – गोपाल सिन्हा । सरगुजा उदयपुर (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment