15 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने समय-सीमा बैठक में कहा कि जिले की सभी तहसीलों में शासन के निर्देशानुसार खसरे के सुधार, नक्शा तरमीम, नामांतरण आदि सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अभियान के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लंबित प्रकरणों में समग्र के आधार से ईकेवायसी, समग्र आधार से लिंकिंग के आदेश राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के. प्रजापति, सयुंक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार व जिला अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने पीएम जन-मन अभियान के तहत दूरसंचार विभाग को चिन्हित स्थानों पर भूमि आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व विद्युत विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर योजना के तहत चिन्हित क्षेत्रों को लाभान्वित किए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में राजस्व वसूली, उपार्जन की समीक्षा करते हुए सतत् कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने बिजुरी नगरीय निकाय के निर्माण कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुसार कार्यों में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आज ही कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम जन-मन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों के सर्वे कार्य के उपरांत लक्षित लोगों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए 25 जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। बैठक में आजीविका दीदी कैफे के संचालन को गति देने के लिए पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के छात्रावासों में सप्ताह में एक दिन भोजन प्रदाय करने का कार्य आजीविका दीदी कैफे के माध्यम से कराए जाने के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में कोदो उत्पादन व कोदो कुकीज के उत्पादन बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि आजीविका मिशन मांग आधारित उत्पाद के कार्य में प्रगति लाएं, ताकि समूह की महिलाओं को लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में उप संचालक कृषि को कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में सर्व षिक्षा अभियान द्वारा संचालित छात्रावासों के सुधारात्मक कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्य में प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में लेमनग्रास रोपण के सत्यापन कार्य की रिपोर्ट अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय के भूमि संबंधी प्रकरणों में हितग्राहियों को समक्ष में बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के भूमि संबंधी विवादों का निदान तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत लंबित अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने राजस्व विभाग को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य तथा राजस्व सहित अन्य विभागों को सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आगामी एक सप्ताह में स्थिति के सुधार के निर्देश दिए।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से किए जांए-कलेक्टर। समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय योजनाओं तथा सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश अनूपपुर
Related Posts
Add A Comment