वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने कार्यक्रम को किया संबोधित* अनूपपुर 15 जनवरी 2024/ जनजातीय समुदाय के भावना के अनुरूप विकास योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सतत् रूप से कार्य कर रहे हैं। सरकार की सभी योजनाओं में पात्र लोगों को हितलाभ मिलना सुनिश्चित हो। इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम जन-मन के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडोटोरियम हाल में आयोजित प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) अंतर्गत मेगा इवेंट लाईव टेलीकास्ट व हितलाभ वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, वनमण्डलाधिकारी श्री एस.के. प्रजापति, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग की संभागीय उपायुक्त श्रीमती ऊषा अजय सिंह, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, श्री अनिल गुप्ता, मध्यप्रदेश जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी, श्री प्रेमचंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक सहित बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय के महिला एवं पुरुष, आमजन, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ दिलाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को कम्पनी में रोजगार दिलाया जाए। रेषम, शहतूत के उत्पादन की जिले में व्यापक संभावनाएं हैं। जिसे दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु कार्य किया जाएगा। उन्होंने कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को आगे आकर इस दिषा में कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र और राज्य शासन द्वारा विकास व कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने कहा कि पीएम जन-मन अभियान विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाया जा रहा है। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व से विकास के कार्यों में बेहतर कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर लाईव इवेंट के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया, जिसे सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने पीएम जन-मन के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, डाक विभाग, कृषि, उद्योग, महिला बाल विकास, खाद्य, आजीविका, पशुपालन, कौशल विकास विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर आधार बनाने एवं अपडेशन के कार्य का कैम्प भी आयोजित किया गया। *पीएम जन-मन के तहत वितरित किए गए हितलाभ* कार्यक्रम में पीएम जन-मन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए।
पीएम जन-मन के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल। पीएम जन-मन अंतर्गत मेगा इवेंट हितलाभ वितरण व शिविर का आयोजन सम्पन्न
Related Posts
Add A Comment