जिला स्तरीय स्काउट्स एवं गाइड्स तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय झलप में दिनांक 11 से 15 जनवरी तक आयोजित हुआ। इस शिविर में आंदोलन एवं इतिहास, सैल्यूट,बायां हाथ मिलाना, आधार भूत तत्व, प्रार्थना, झंडा गीत,ध्वज की जानकारी,ध्वज शिष्टाचार, नक्शा, दिशा ज्ञान, अनुमान लगाना, पायोनियरिंग, गांठें व फांसें, ड्रील, मार्च पास्ट,प्राथमिक उपचार, बिना बर्तन भोजन बनाना, रूढ़िगत चिन्ह,बी.पी.सिक्स, योगासन, सूर्य-नमस्कार,मिनार बनाना इत्यादि विषयों की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया।प्रशिक्षक मंडल में कमल लूनिया शिविर संचालक, सहयोगी शिविर संचालक संतोष कुमार साहू, रामकुमार साहू, तुलेन्द्र सागर, प्रमोद कन्नौजे, विवेकानंद दास,झनेश कुमार साहू, राजीव कुमार तिवारी, शैलेन्द्र नायक, लीनू चन्द्राकर,मधु शर्मा, लता वैष्णव, अर्चना तिवारी, अनीता साहू थे । प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं में नरेश कुमार नायक, योगेश्वर डड़सेना,मुरलीधर पटेल, रेखराज पटेल, विशाल सतपथी, भुनेश्वर सिन्हा, जितेन्द्र चौधरी, तिलक शर्मा, उत्तर कुमार कतेल,अनिता मोहंती, अर्चनाओगरे ,हेमकुमारी पटेल, शालिनी दीवान,तृषा शर्मा थे । तृतीय दिवस प्रशिक्षण में जिला के पुलीस अधीक्षक राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश गिरपुनजे जी द्वारा व्यक्तित्व विकास पर मोटिवेशनल व्याख्यान दे कर स्काउट गाइड के विभिन्न जिज्ञासा प्रश्नों का उत्तर देकर बच्चों से कहा अनुशाषित होकर रहो खूब मेहनत करो समय का सदुपयोग कर आगे बढ़ो अपना भविष्य उज्ज्वल बनाओ। शिविर ज्वाल में अथितिगण ऐत राम साहू जिला मुख्य आयुक्त संदीप दीवान, पवन पटेल, ललिता अग्रवाल, एन के सिन्हा जिला आयुक्त, रूप लाल पटेल का आअतितिथ्य मिला। चतुर्थ दिवस दिनांक 14.01.2024 को संध्या महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डा विमल चोपड़ा पूर्व विधायक, अध्यक्षता दाऊलाल चन्द्राकर जिला अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथिगण में येतराम साहू जिला मुख्य आयुक्त,जय पवार जिला उपाध्यक्ष, किशन कोसरिया सरपंच, महेंद्र सिंह सलूजा, सिम्मी सलूजा, कुलदीप सिंह सलूजा ,शेख इमरान, प्रमोद ध्रुवंशी, वरिष्ठ नागरिकगण,मंजू साहू आजीवन सदस्य, भूमिका लूनिया,भावेशा साहू , रितेश दास प्राचार्य कारमेल थे।दीप प्रज्ज्वलित करके ज्योति से ज्योति जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो –के प्रेरणा गीत व शिविर ज्वाल गीत के सामूहिक गायन से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संतोष कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट द्वारा शिविर प्रतिवेदन व स्वागत भाषण दिया गया तत्पश्चात मनमोहक सामूहिक पारंपरिक, देशभक्ति, प्रेरणादायक गीत व नृत्य से वातावरण खुशनुमा माहौल गुंजित हो उठा। अतिथियों के द्वारा स्काउट्स एवं गाइड्स को सेवा, त्याग, स्वावलंबन, अनुशासन, देशप्रेम,व भाईचारा की भावना का पर्याय बताया गया। शिविर के माध्यम से हमें अभाव में रहकर खुशमय जीवन जीने व भावी जिम्मेदार नागरिक बनाने की प्रेरणा मिलती है। आभार प्रदर्शन रामकुमार साहू जिला सचिव द्वारा और कार्यक्रम का संचालन तुलेन्द्र सागर जिला सहसचिव,विवेकानंद दास सचिव वि.खं.बसना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंतिम दिवस प्रातः7बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसके मुख्य अतिथि विनोद सेवन चन्द्राकर राज्य मुख्य आयुक्त एवं पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता लक्ष्मण पटेल जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथिगण किशन कोसरिया सरपंच झलप,शेख इमरान, प्रदीप ध्रुवंशी, कुलदीप सिंह सलूजा वरिष्ठ नागरिक गण ,विजय लक्ष्मी सिदार ,परस राम पटेल प्राचार्य द्वय थे। गाइड्स द्वारा स्वागत गीत व नृत्य से समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर प्रतिवेदन व स्वागत भाषण रामकुमार साहू जिला सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया। महेंद्र सिंह सलूजा द्वारा प्रतिभागियों के लिए स्मृति चिन्ह की व्यवस्था किया था। प्रमाणपत्र वितरण व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि व अतिथियों के द्वारा किया गया। अतिथियों ने शिविर की अच्छाईयों को व सीखी हुई बातों को, सेवा व स्वावलंबन को जीवन आत्मसात करने की बात कही गई। आभार प्रदर्शन तुलेन्द्र सागर जिला सहसचिव व कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद दास सचिव वि.खं.बसना द्वारा किया गया।ध्वजावतरण के पश्चात राष्ट्रगान व अलविदा फिर मिलेंगे के नारे के साथ शिविर का समापन किया गया।
Related Posts
Add A Comment