प्राप्त जानकारी अनुसार लखनपुर विकासखंड मुख्यालय से करीब 6 कि मी की दूरी ग्राम कटिंडा पर पी डब्लू डी विभाग द्वारा ठेका पद्धति से कार्य कराया जा रहा है, जिसकी लंबाई 3 किलो मीटर है प्रशासकीय स्वीकृत राशि 43 लाख 66 हजार है। पर ठेकेदार द्वारा काम के नाम पर लीपा पोती किया जा रहा है, काम में ना तो सड़क की हाइट का ध्यान दिया जा रहा और ना ही सही ढंग से रअव मटीरियल का उपयोग किया जा रहा है जिससे सड़क एक तरफ बन रही है, तो वही दूसरी ओर सड़क जगह जगह से उखड़ रहा है। देखा जाए तो इस तरह से विकास के नाम पर ग्राम का विकास नही हो रहा है। इस तरह के कार्य में ठेकेदार का विकास हो रहा है, जबकि पी डब्लू डी विभाग के संबंधित कर्मचारी के सामने उक्त कार्य कराया जा रहा है। पी डब्लू डी विभाग के उपभियनता दिगपाल गिरी से मोबाइल के माध्यम से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया की उक्त सड़क का मरम्मत कार्य का काम चल रहा है जिसकी ऊंचाई एक इंच है, सी सी रोड में ऊंचाई नही पता चल पाएगा कहीं पर एक इंच तो कहीं ज्यादा भी होगा पर जहां पहले टायरिंग हुआ है वहां सड़क की ऊंचाई दिखेगी। पर पत्रकार साथियों के द्वारा मौक पर जा कर देखा गया, तो वहां भी सड़क की कोई मोटाई नहीं मिली।पी डब्लू डी विभाग ई साहब से मोबाइल के माध्यम से बात करने पर कहा गया की मुझे जानकारी नही है मैं पता करता हूं।
कटिंदा चौक से पंडरी पानी पहुंच मार्ग, पी डब्लू डी विभाग से बन रहे सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेट।( सरगुजा लखनपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ – इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment