इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट गोवा एवं पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 22 वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन जी एम सी एथलेटिक्स स्टेडियम पणजी गोवा में दिनांक 9 से 13 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया जिसमें जिले के लकी यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधत्व किया। निरंजन साहू ने बताया कि आयोजन में भारत के 28 राज्यों के पैरा स्पोर्ट्स संघ के लगभग 2000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स संघ के 12 दिव्यांग खिलाड़ी एवं 5 ऑफिशियल ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक, एक रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। महासमुंद जिले से लकी यादव ने 1500 मीटर दौड़ में भाग लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त किया एवं 400 मीटर दौड़ में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक ने बधाई दी तथा उप संचालक समाज कल्याण विभाग संगीता सिंह, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, एस डी ओ पी बागबहरा डॉ. यॉर्क व संस्थापक सदस्य डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही,अतुल बग्गा,भेक लाल साहू, भोज राम वर्मा, तुलसीराम बरिहा, दिलेश्वर चंद्राकर, मायाराम पटेल समस्त फॉर्च्यून फाउंडेशन समाज सेवी संस्था बागबाहरा शाला परिवार द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोवा में जिले से लकी यादव हुए शामिल। (महासमुंद गौरव चंद्राकर)
Related Posts
Add A Comment