। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के जैन समाज द्वारा सामाजिक एकता और सद्भावना की भावना युवाओं में जागृत करने के उद्देश्य से रात्रि कालीन जेपीएल जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा परिसर मैदान में किया गया। जिसमे समाज के युवा और बड़े बुजुर्गो के साथ मिलाकर टीम बनाई गई इस आयोजन को सफल बनाने में बड़ा योगदान पंकज जैन का रहा जिनके द्वारा रात्रि कालीन मैच के लिए मैदान में लाइट के साथ अन्य व्यवस्था किया गया जिसके चलते जेपीएल का सफल आयोजन संपन्न हो पाया। जिसमे टीम का नाम जैन समाज द्वारा सिखाए जाने वाले संयम, धैर्य, मोक्ष, सेवा, वीर और शुभ नामे दी गई। तीन दिनों तक सभी टीमों के बीच हुए मुकाबले जबरदस्त रहे इस बीच समाज के कई युवा चेहरे अपने बेहतरीन खेल से सामने आए जिसमे नमन गोलछा, राहुल श्री श्री माल, प्रिंस गोलछा, सुमित गोलछा, तन्मय देशलहरा, अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल जैसे सामने आए वही बुजुर्गो में राकेश गोलछा, धनराज देशलहरा, पवन श्री श्री माल, बिल्लू अग्रवाल ने भी जमकर अपने खेल का प्रदर्शन कर अपने पुराने दिनों को याद किया मैच में बुजर्गो में राकेश गोलछा ने हैट्रिक लेकर धमाका किया वही युवाओं में प्रिंस गोलछा ने हैट्रिक ली। वही जेपीएल प्रतियोगिता में कोंडागांव से जैन समाज की टीम मैच खेलने पहुंची और जैन समाज के युवाओं के साथ मैच हुआ जिसमे नारायणपुर जैन समाज के युवाओं ने 8 ओवरों में 83 रन बनाए वही कोंडागांव ने नारायणपुर को 7 विकेट से हरा दिया वही कोंडागांव की टीम ने नारायणपुर के जैन समाज को कोंडागांव में होने वाले क्रिकेट के आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जेपीएल प्रतियोगिता का फायनल मुकबाला मोक्ष इलेवन और शुभ इलेवन के बीच खेला गया जिसमें मोक्ष इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन गोलछा के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से 10 ओवरों में 111 रन बनाए, वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभ इलेवन रनो के पहाड़ के सामने धराशाई हो गई और 49 रनो से मोक्ष इलेवन ने मुकाबला जीत लिया। फायनल मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए नमन गोलछा को मैन आफ दी मैच चुना गया। फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ रानीदान जी देशलहरा, मोहनलाल श्रीश्रीमाल , महावीर लालवानी, त्रिलोक सुराना,भिखमचंद बाफ़ना मौजूद थे। श्रृंखला में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले राहुल श्री श्री माल को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया, बेस्ट बेस्टमेन तनमय देशलहरा, बेस्ट बालर अंकित अग्रवाल, बेस्ट फोल्डर दिनेश देशलहरा, सोनू ललवानी को दिया गया। घर के बच्चो और बड़ो का उत्साह वर्धन करने के लिए समाज की महिलाए भी मैदान पहुंची और इस आयोजन को एक अच्छा आयोजन बताया साथ ही महिलाओं के लिए भी ऐसे आयोजन कराने की बता कही। वही समाज के पवन श्री श्री माल और बंटी जैन ने बताया कि समाज के युवाओं को बड़ो के द्वारा खेल खेल में सामाजिक एकता और सद्भावना की भावना के लिए आईपीएल की तर्ज पर जेपीएल का आयोजन किया गया है, युवाओं में खेल को लेकर काफी उत्साह देखा गया है, आने वाले समय पर इसे संभागीय स्तर कराया जाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे संभाग के जैन समाज के सभी से मेल मिलाप का माध्यम खेल से बनेगा।
जेपीएल जैन प्रीमियर लीगफायनल में मोक्ष इलवेन ने शुभ इलेवन को 49 रनो से हराकर खिताब पर किया कब्जा । जेपीएल में युवाओं ने दिखाया दम, बनाए कई रिकार्ड राकेश और प्रिंस गोलछा ने ली हैट्रिक ,जेपीएल के सफल आयोजन में पंकज जैन का रहा बड़ा योगदान (नारायणपुर, 15 जनवरी-ट्रैक सीजी न्यूज़)
Related Posts
Add A Comment