बसना विधानसभा जनपद पंचायत पिथौरा से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर बसा एक गाँव जहाँ आजादी के 75 पुर्ण होने के बाद भी अभी तक जर्जर मार्ग का निराकरण नही हो पाया , ग्रामीण के सहयोग से ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बार-बार विगत वर्षो से कलेक्ट्रेट , वन विभाग , एस डी एम , एवं पूर्व विधायक के पास ज्ञापन दे चुका है , गाँव मे जर्जर मार्ग के चलते शासकीय इमरजेंसी वाहन का लाभ समय पर नही मिल पाता , ग्रामीणों ने जर्जर मार्ग के चलते सरपंच राजेश साव को कहा रोड नही तो बोट नही , हम समस्त ग्रामवासी चुनाव बहिष्कार करेंगे फिर राजेश साव ने मिटिंग में समस्त ग्रामीणों को भरोसा जताया इस बार जरूर बनेगा पर चुनाव बहिष्कार करने उचित नही है आप अच्छे उम्मीदवार को अपना बोट देकर जिताये जरूर हमर कार्य सफल होगा , तभी गाँववालों ने एक बार फिर चुनाव करने का फैसला लिए , और नवनिर्वाचित विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने बोले थे कि सारी मूलभूत की समस्या छः महीने के भीतर पूरा करूँगा , तो आज एक बार फिर से कोशिश करते सरपंच राजेश साव , एवं पंच प्रतिनिधि जर्जर मार्ग ने , जर्जर मार्ग , सी सी रोड ,रंग मंच , आदि मूलभूत समस्या को लेकर विधायक डॉ संपत अग्रवाल को ज्ञापन सौपे विधायक ने पंचायत प्रतिनिधिओ को आस्वासन दिए और कहा मैंने वादा किया था आप सभी मेरे परिवार हो और मेरे परिवार की तकलीफ मेरा तकलीफ है , निश्चित ही आपके मांग पूरा होगा मैं मुख्यमंत्री जी से बात करके तत्काल कार्य प्रारंभ करवाऊंगा , ज्ञापन सरपंच राजेश साव , पंच प्रतिनिधि तेजराम पटेल , मोहन पटेल , बंशी पटेल , श्रवण पटेल , कन्हैया परेस्वर , मुकेश भोई , डिग्री सिदार के द्वारा लिखित में दिया गया।फोटो
Related Posts
Add A Comment