वरिष्ठ काँग्रेसी नेता एवं धर्म प्रेमी आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या नगरी में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को पूरे विधि-विधान के साथ रामलला विराजमान हो जाएंगे।इस दिन अनूपपुर,समातपुर स्थित मढ़फा तालाब स्थित शिव मारूति मंदिर में रामलला महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि निर्माण के सपने को साकार करने की दिशा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पश्चात रामलाल की अयोध्या नगरी में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।जिसमे हम सभी राम भक्तों का तन-मन-धन का सहयोग समस्त हिंदू जाति धर्म राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग प्रदान करने के पश्चात मंदिर निर्माण का सौभाग्य प्राप्त हुआ । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं धर्म प्रेमी आशीष त्रिपाठी ने अनूपपुर निवासियों से अपील करते हुए निवेदन किया हैं कि 22 जनवरी को सभी श्रद्धालुजन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पांडव कालीन पांडवों द्वारा निर्मित समातपुर,अनूपपुर के मढ़फा तालाब के पास स्थित शिव मारूति मंदिर में रामलला की स्थापना का महोत्सव मनाया जाएगा उसमें सभी शामिल हो। अयोध्या नगरी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में अनूपपुर के भी श्रद्धालु जन एवं भक्तगणों ने अपने समर्पण एवं बलिदान के माध्यम से राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त किया हैं।राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पांडव कालीन मंदिर शिव मारूति मंदिर में उत्सव के रूप में अनूपपुर नगर के सभी श्रद्धालु जन एवं भक्तगण उपस्थित होकर इस त्यौहार को मनाने अपना सहयोग प्रदान करें।
समातपुर के मढ़फा तालाब स्थित शिव मारूति मंदिर में रामलला महोत्सव मनाया जाएगा-आशीष। अनूपपुर
Previous Article3 दिवसीय जेपीएल “जैन प्रीमियर लीग” क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
Related Posts
Add A Comment