स्वर्ण कमल छ:री पालित यात्रा संघ दुर्ग से 7 जनवरी को पालीतना हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस से रवाना हुआ था पांच दिवसीय यात्रा के पश्चात यात्री संघ कल रात्रि दुर्ग वापस लौट रहा हैसोनगढ़ से प्रारंभ हुई पदयात्रा में दुर्ग जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक श्री राजेंद्र मारोटी ने इस संघ का आयोजन किया था दुर्गदुर्ग से निकाला यह संघ में 160 तीर्थ यात्री थे तीन दिवस 30 किलोमीटर पैदल चलकर सोनगढ़ से शाश्वत तीर्थ शत्रुंजय की यात्रा की इस इस चतुर्विद संघ की यात्रा देव गुरु धर्म की कृपा से तथा पूज्यवरों के आशीर्वाद से एवं प.पू. खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागरसूरीश्वर जी म.सा. की निश्रा में श्री स्वर्ण कमल छःरी पालित तीर्थ यात्रा संघ उल्लास पूर्वक सानंद सम्पन्न हुआ ..तीर्थ यात्रियों का यह दल आज रात्रि 12:00 बजे गुजरात से वापस लौट रहा है उनके सम्मान तथा नामो यात्रा करने वालों के सम्मान में 14 जनवरी को अभिनंदन एवं मंगल गीत कुमारी कोमल जी गोलछा फलोदी के सानिध्य में ऋषभदेव परिसर दुर्ग में आयोजित किया जा रहा हैसोने में सुहागा हमारे परिवार की लाडली बहु बेटियों एवं दुर्ग के सभी आराधकों के नवाणुं तप सुखसाता पूर्वक पूर्ण होने पर तप आराधकों के अभिनंदन ..प.पू. खरतरगच्छाचार्य श्री जिनमनोज्ञसागरसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य वर्षीतप आराधक प.पू. श्री कल्पज्ञसागरजी म.सा. महात्तरा प.पू. श्री मनोहरश्रीजी म.सा. की विदुषी शिष्यासरलमना प.पू. श्री सुभद्राश्रीजी म.सा., नवकार जपेश्वरी प.पू. श्री शुभंकरा श्रीजी म.सा.स्वाध्याय रसिक प.पू. श्री वंसुधरा श्रीजी म.सा. के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा हेआदिनाथ जैन मंदिर गांधी चौक दुर्ग मे दिनांक : 14 जनवरी 2024, रविवार प्रातः 9.00 बजे ध्वजा बधामना, वरघोडाश्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजा श्री मनोहर महिला मंडल, दुर्ग द्वारा की जा रही है प्रातः 12.15 बजे : गौतम प्रसाद का आयोजन राजेन्द्र मारोटि परिवार के आतिथ्य में आयोजित किया गया हैदोप. 02.00 बजे अभिनंदन व मंगलगीत केसभी कार्यक्रमों में मारोटी परिवार ने सभी सामाजिक बन्धुओं को सादर आमंत्रित है..
पालीताणा तीर्थ यात्रियों का कल दुर्ग आगमन ।गिरिराज ध्वजा एवं तप अराधको का अभिनंदन में साध्वी सुभद्रा श्री, शुभंकरा श्री, वसुंधरा श्री का सानिध्य मिलेगा। (सतीश पारख/नवीन संचेती)
Related Posts
Add A Comment