पांच सौ साल बाद हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्री राम अपनी जन्म स्थलि अयोध्या में पुनः विराजित होने जा रहे हैं। भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी सोमवार को श्री राम की नगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निर्धारित है जिस हेतु व्यापक तैयारियां देश भर में चल रही है ।इस महोत्सव को लेकर पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश भी अति उत्साहित है ।खासकर हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के मानने वाले इस दिवस की तैयारियां दिवाली की तरह कर रहे है ।इस दिवस प्रदेश भर के शासकीय दफ्तरों व शासकीय तथा निजी सभी शिक्षण संस्थाओं में शासकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने की है । राष्ट्रीय हिंदू संगठन की एक ही मंशा है की प्रत्येक हिन्दू और राम भक्त इस महोत्सव का खुलकर आनंद ले,इस ऐतिहासिक पल के प्रत्यक्ष गवाह बने और अपने प्रभु श्री राम की प्रतिमा को उनकी मूल नगरी अयोध्या में प्रतिष्ठित होने की खुशिया अपने परिवार के साथ रहकर मना सके, क्योंकि यह अवसर दुबारा नही आयेगा और वो सारे हिन्दू इस वक्त के साक्षी बनने जा रहे है की उनकी उपस्थिति में यह धर्ममयी आयोजन हो रहा है। इस हेतु देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के नाम राष्ट्रीय हिंदु संगठन ने जिलाधीश बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा है तथा प्रार्थना की है की 22 जनवरी सोमवार को शासकीय अवकाश घोषित कर सभी को खुशियां मनाने का अवसर केंद्र तथा प्रदेश सरकार प्रदान करे।राष्ट्रीय हिंदू संगठन बेमेतरा जिला ने जिलाधीश बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन सौंपने जाने वालों ने राष्ट्रीय हिंदू संगठन के दिनेश कुमार साहू, गोविंदराम जायसवाल,खेमलाल गुप्ता, आशीष ठाकुर,हेमप्रकाश साहु शामिल थे।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने प्रधानमन्त्री ,मुख्यमंत्री के नाम राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने बेमेतरा जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन । प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने ज्ञापन देकर शासकीय अवकाश की मांग की। बेमेतरा (सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment