उदयपुर विकासखण्ड के शासकीय राज कुमार धीरज सिंह महाविद्यालय मे 8 जनवरी 2024 को विकसित भारत @2024 के संदर्भ मे एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन। विकसित भारत@2047 भारत सरकार की एक पहल है जिसमे युवा 2047 तक जँहा भारत की आज़ादी को 100 वर्ष पुरे होंगे वह भारत कैसा होना चाहिए और युवा पीढ़ी इस बारे मे क्या विचार रखती है… इसको mygov.in के माध्यम से पंजीयन कर अपने विचार सरकार तक पहुँचा सकती है.. तथा सर्वश्रेष्ठ तीन विचार को पुरुस्कार भी प्रदान करने की प्रक्रिया है जिसमे प्रथम को 5 लाख, द्वितीय 3 लाख, तृतीय 2 लाख रूपये पुरुस्कार की राशि है. छात्रों को विकसित भारत के पंजीयन एवं फीडबैक देने हेतु बताया गया जिसे विस्तार से नोडल अधिकारी श्री उमेश ओहदार ने बताया तथा महाविद्यालय की प्रिंसिपल वंदना पांडेय ने विकसित भारत बनाने के लिये किन विषयो पर ध्यान दिया जाना चाहिए उन पर अपनी विचार रखे उन्होंने कहा की सुशासन, पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक-सामाजिक समता, हर हाथ को हुनरमंद, होने पर जोर दिया, साथ ही साथ विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी की सहभागिता को भी ध्यान मे रखने को कहा. महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री रवि शंकर मनहर ने उर्जा संरक्षण, उसके सही विकल्प का चुनाव, विज्ञान के क्षेत्र मे शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की बात की … इस कार्यशाला मे महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा भारी संख्या मे छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
उदयपुर कॉलेज में 2024 के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन। सरगुजा उदयपुर (इबरार खान)
Previous Articleतीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन।
Related Posts
Add A Comment