अंतागढ़ 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अंतागढ़ ने 30 युवतियों को सिलाई ट्रेनिंग व 36 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कराया व प्रमाण पत्र दिए 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अंतागढ़, छत्तीसगढ़ द्वारा कमांडेंट, अरविंद कुमार के दिशा निर्देशन में सी.ओ.बी. पादरगाँव और बैहासालेभाट के अंतर्गत आने वाले गाँवों की 30 युवतियों का 01 महीने का सिलाई कोर्स व 36 युवाओं का 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08.12. 2023 से 07.01. 2024 तक किया गया । यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय व बल मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम व मानव संसाधन एवं कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई ट्रेनिंग रुद्रा एडुकेशन एण्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी भानुप्रतापपुर, जिला दुर्ग के सहयोग से और इलेक्ट्रिशियन कोर्स कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अंतागढ़ के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात 36 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन कोर्स का प्रमाण पत्र तथा उपकरण और 30 युवतियों को प्रमाण पत्र के साथ साथ नि:शुल्क सिलाई मशीनें भी वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार, कमांडेंट 28वीं वाहिनी ने बताया की स.सी.ब. अपने ध्येय वाक्य “सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व” का पालन करते हुए रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा के साथ साथ अपने कार्य क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भारत सरकार व गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार मानव संसाधन एवं विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के स्वरोजगारउन्मुखी प्रशिक्षण का आयोजन करती रहती है और वाहिनी द्वारा अंतागढ़ व आस पास के युवक व युवतियों को भिन्न भिन्न प्रकार के स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिए गए हैं जिससे इन को रोजगार प्राप्त हो सके वे स्वावलंबी बन सकें । इसी कड़ी में आज 30 युवतियों को सिलाई मशीनें वितरित की गई जिससे इन युवतियाँ को अपना स्वरोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी । इस अवसर 28वीं वाहिनी स.सी.ब. अंतागढ़, के उप कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारी और जवानों के अलावा प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अंतागढ़ का प्रशिक्षक दल, सिलाई प्रशिक्षिका, रुद्रा एडुकेशन एण्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी भानुप्रतापपुर और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे ।
सशस्त्र सीमा बल युवक युवतियों को दिया प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र के साथ दी रोजगार मूलक मशीनें।
Previous Articleभोपालपटनम कर्मचारी फेडरेशन ने किया नवपदस्थ कलेक्टर का स्वागत।
Related Posts
Add A Comment