श्री धन्वन्तरी आयुष महा यज्ञ में पंचम दिवस के पावन अवसर पर वारुणी एवम् चंद्रमा की कथा सागर पंडित श्री बृज मोहन भागवत उपाध्धाय जी द्वारा किया गया। महराज जी ने बहुत ही आधात्मिक रहस्य ढँक से कथा सुनाया और समझाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक लाभ चंद बाफना एवम् अन्य कार्य कर्ता एवं समस्त धमधागढ़ वासीयों ने कथा सागर का रस पान किया। श्रोताओं की भिड़ आज उमड़ पड़ी थी।आज पांचजन्य शंख एवं पारिजात वृक्ष की कथा सागर कहि जाएगी नगर के समस्त जिज्ञासुओं, मुमुक्षु जनों को सादर आमंत्रित किया गया है।
धमधागढ़ वासी कर रहे लगातार पांच दिनों से कथा सागर का रसपान । श्री धनवंतरी आयुष महायज्ञ में शामिल हो रहे क्षेत्र वासी धमधा (सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment