शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल बसना में विज्ञान शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में विज्ञान विषय में गतिविधि आधारित शिक्षण, प्रश्नोत्तरी,विज्ञान मेला, प्रार्थना सभा, विज्ञान कार्नर आदि के सफल संचालन हेतु बाल विज्ञान परिषद् का गठन किया गया है। इसमें कक्षा आठवीं की छात्रा कु.गीतिका दास,सुहानी जगत को बाल विज्ञान परिषद् अरेकेल का प्रमुख,कक्षा छठवीं के छात्र राहुल यादव को उप-प्रमुख तथा परिषद् के सदस्य के रूप में कक्षा आठवीं से ज्योति साव, लोकेश सिदार,पुष्पांजली यादव,कक्षा सातवीं से सुहाना दास,लेसिका साहू, देवनारायण डड़सेना, कक्षा छठवीं से प्रभा यादव का चयन किया गया है। बाल विज्ञान परिषद् मिडिल स्कूल अरेकेल का संयोजक के रूप विज्ञान शिक्षक प्रेमचन्द साव को चुना गया है। विद्यालय में विज्ञान से संबंधित विभिन्न आयोजन,गतिविधि आधारित शिक्षण, विज्ञान मेला व अन्य कार्यों के क्रियान्वयन हेतु कार्य करेगा।बाल विज्ञान परिषद् अरेकेल के संयोजक प्रेमचन्द साव ने इस अवसर पर कहा कि गतिविधि आधारित शिक्षण एवं विविध गतिविधियों द्वारा आयोजित विज्ञान शिक्षण छात्र -छात्राओं और उसके आसपास की दुनिया के बीच बातचीत की प्रक्रिया का विश्लेषण करते हैं और बच्चे तार्किक सोच के साथ विभिन्न गतिविधियों को पूरा करके विज्ञान विषय में महारत हासिल करते हैं। बाल विज्ञान परिषद् के गठन पर प्रभारी प्रधान पाठक हीराधर साव,शिक्षक राजकुमार निषाद,जिला विज्ञान परिषद् महासमुंद के संरक्षक हेमेंद्र आचार्य,संयोजक जगदीश सिन्हा,विकास खंड बसना के संयोजक अजय कुमार भोई, सरायपाली के संयोजक डॉ अनिल कुमार प्रधान
Related Posts
Add A Comment