स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द के वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ नवनिर्वाचित विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर अतिथि के रूप में देवीचंद राठी, संदीप दीवान, मंगेश टांकशाले, मीना वर्मा, हनीफ कुरैशी, बंटी शर्मा, महेन्द्र सिका, रमेश साहू, हनीफ बग्गा, गोपाल वर्मा, गुड्डा सिन्हा, वीरेन्द्र चन्द्राकर एवं शिक्षा विभाग से सहायक संचालक नंदकिशोर सिन्हा उपस्थित थे। समस्त अतिथियाें को स्कूल के मुख्य गेट से मंच तक संस्था के स्काउट गाइड के छात्राें द्वारा मार्च पास्ट करते हुए लाया गया। सरस्वती पूजा के पश्चात अतिथियाें का स्वागत संस्था के प्राचार्य, शिक्षकाें छात्र संघ के पदाधिकारियाें के द्वारा किया गया। प्राचार्य अमी रूफस ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया छात्र संघ के शाला नायिका चेष्ठा ने अतिथियाें के स्वागत में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। शाला नायक लिशांशू के द्वारा सभी छात्राें को शपथ लिलाई गई। विधायक सिन्हा एवं समस्त अतिथियाें ने स्कूली छात्र के द्वारा आयोजित परेड की सलामी लेकर छात्राें को खेल भावना के साथ खेलने हेतु शपथ दिलाई एवं वार्षिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा किया गया। अपने उद्बोधन में छात्राें को संबोधित करते हुए उन्हाेंने कहा कि खेलने कूद में भाग लेने वाले छात्र अपना अलग पहचान बना रहे हैं, पढ़ा़ई के साथ.साथ खेलकूद भी आवश्यक होता है, उन्हाेंने कहा कि पूर्व की कहावत पढ़ोगो लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब वाली कहावत अब बदल गया है, अब खेल कूद में भाग लेने वाले छात्र बहुंत आगे बढ़ रहे है, आईएएस, आईपीएस. डाक्टर इंजीनियर बन रहे हैं। खिलाड़ी को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। मैंदान में जो खेलेगा वही जीतेगा और वही हारेगा, खिलाड़ी को न जीतने की खुशी न हारने का गम इस बात को लेकर चलना चाहिए। कार्यक्रम में देवींचंद राठी, संदीप दीवान, मीना वर्मा, रमेश साहू तथा नंद किशोर सिन्हा ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर छात्रा द्वारा शानदार जुम्बा डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शसबीर कौर संधु, मार्च पास्ट का चंलालन पीटीआई तृषा शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रमोद कुमार कन्नौजे ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टॉफ के.आर. सागर, गोसाईराम टांडेकर, प्राथमिक विभाग के प्रधान पाठक रूपा पांडेय, पूर्व माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक कीर्ति थवाईत, प्रियंका पीटर, शिवा कोटेश्वरमा, विकास यादव, मितेश शर्मा, डी. बसंत साव, नेहा दुबे, हीरालाल जोशी, आक्षांक्षा भोई, रंजीत सिंह रूपराह, दिव्येश वाणी, रौनक अग्रवाल, नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, योगिता ठाकुर, हेमलाल चक्रधारी, मधु साहू, ऋतुराज देवांगन, रवि ठाकुर, मदन कौशिक, शनि ठाकुर, तेजेश्वरी साहू, अंजू चन्द्राकर मनीषा कन्नौजे, ऋतुराज देवांगन, प्रेम यादव, मोहन, प्रकाश झम्म्न, गणेश, दुर्गा, सहित संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिका सहित छात्र संघ के पदाधिकारी तुषा साहू, शाहरिक निखिल, बुशरा, प्रियांक उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment