39 वर्ष स्वास्थ्य विभाग में सेवा देकर विगत दिनों सेवानिवृत्त हुवे डॉ अनिल अग्रवाल दुर्ग वैसे तो कोई भविष्यवक्ता नही है किंतु खासकर राजनीतिक मामलों में उनकी कही अनेक बातें उनका लगाया अनुमान सटीक बैठता है ।यह बात सिर्फ कहने बस की नही है अपितु इसे लगातार उनके संपर्क में रहने वालों ने अनुभव किया है और साथ ही अपनों से साझा भी किया है। बंगाल के चुनाव में टीएमसी की सरकार बनने , लेकिन ममता बनर्जी के चुनाव हारने , कि बात उन्होंने कही थी जो सच साबित हुई थी । कर्नाटक में हुए 2018 के विधान सभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की बात उन्होंने कही थी साथ ही कुमार स्वामी के मुख्यमंत्री बनने की बात भी कही थी , ये सभी बात चर्चा में उनके करीबी मित्रों ने बताई है जो सच साबित हुई थी।अंचल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अनिल अग्रवाल के सभी चुनावी राजनैतिक पूर्वानुमान पूरी तरह सही हुए । डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधान सभा चुनाव के संबंध में चुनाव में हुए मतदान के पश्चात पूर्वानुमान को अपने दोस्तो को साझा किया था । उन्होंने बताया था कि राजस्थान ,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनो प्रदेशों में बीजेपी की जीत होने जा रही है । उन्होंने छत्तीसगढ़ में कम से कम 6 से 8 मंत्री चुनाव हार सकते हैं जैसी बातें कही थी जो बात उनके कहने के समय विश्वनीय नही थी किंतु सच साबित हुई। राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीजेपी के तीनो दिग्गज नेता श्रीमती वसुंधरा राजे , शिवराज सिंह , और रमन सिंह के पुनः मुख्यमंत्री नही बनाए जाने की बात भी उन्होंने कही और हुआ भी वैसा ही , तीनो प्रदेशों में नए चेहरे मुख्यमंत्री बने; और छत्तीसगढ़ में किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया बनाए जाने के साथ साथ , सभी प्रदेशों में भाजपा द्वारा 2 डिप्टी सीएम बनाए जाने की पूरी संभावना उन्होंने बताई थी , उसमे से छत्तीसगढ में एक डिप्टी सीएम प्रदेश अध्यक्ष श्री साव होंगे यह उन्होंने प्रदेश के मामले में स्पष्ट रूप से कहा था । डॉक्टर अनिल अग्रवाल के मित्रो ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 सीटों पर जीत मिलने की बात कही थी , 2018 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बुरी तरह हारने और कांग्रेस की सरकार बनने की बात उनके द्वारा पूर्व में कही गई थी । साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 55 सीटों पर सिमटने वाली बात कही थी और आंकड़ा भी कांग्रेस का उसके करीब ही रहा था जो कि किसी भी भविष्य वक्ता या राजनैतिक विश्लेषक के आकलन में नही था किंतु सच साबित हुआ।उन्होंने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने और अकेली भाजपा के बहुमत प्राप्त करने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बात कही है जो आगामी चुनाव के बाद स्पष्ट होगा की भविष्यवक्ता ना होते हुवे भी आज तक उनके राजनीतिक विश्लेषण जो सटीक बैठे है।आगे क्या स्थिति बनती है ।उन्होंने विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के पूर्व ही ईवीएम मामले में यह बात कही थी पुनः बीजेपी के तीनों प्रदेशों में सत्ता में आने के बाद विपक्ष ईवीएम का रोना रोते हुवे सड़कों पर आएगा और हो सके तो सम्पूर्ण विपक्ष लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर सकता है और वैसी ही कुछ परिस्थितियां बनती भी नजर आ रही है ।
Related Posts
Add A Comment