छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है । प्रत्याशियों के जीत हार के वजह को लेकर तर्क़ वितर्क लगायें जा रहे हैं ।इसी मध्य बलौदाबाजार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने के पश्चात तिल्दा-नेवरा मे प्रेस वार्ता के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की हार की वजह ईवीएम मशीन है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े ही समर्पित भावना से विधानसभा चुनाव में काम किया है ।फिर भी कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है,जिससे क्षेत्र की जनता भी अचंभित हैं । छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष व तात्कालिक बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आगे कहा कि बलौदाबाजार जिला से संबंधित अन्य विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने जीत दर्ज किया है वहीं बलौदा बाजार विधानसभा भाजपा की झोली में गया है । प्रेस वार्ता में त्रिवेदी ने कहा कि बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के एक हिस्सा याने की तिल्दा-नेवरा क्षेत्र जो कि रायपुर जिला क्षेत्रांतर्गत आता है , उस क्षेत्र से भाजपा ने जीत हासिल किया है ,उसे त्रिवेदी ने ईवीएम मशीन का खेल कहा है । उन्होंने कहा कि तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में आस्थायी स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया था उक्त स्थल के गतिविधियों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दूरी बनाई गयी थी । वहां के गतिविधियों से कांग्रेसी कार्यकर्ता अंजान थे , शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन पर छेड़छाड़ करते हुए निर्वाचन प्रणाली में पारदर्शिता नहीं अपनाया गया है । जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है ।आगे उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन का यह पूरा खेल छत्तीसगढ़ में हुआ है । उन्होंने भाजपा की जीत को ईवीएम मशीन की जीत करार दिया है ।
Related Posts
Add A Comment