आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मिलता है. दवाइयों की लागत और इलाज का खर्च सरकार देती है. इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है. आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता: जिन परिवारों की मुखिया महिला हो और जिनके घरों में 16-59 साल के पुरुष सदस्य न हों.दिव्यांग और कोई सक्षम शरीर सदस्य घर में न हो.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति.आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए: पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं.कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं.आयुष्मान कार्ड की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जा सकती है. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एंव प्राथमिक शाला सिंघौरी में श्रुति सिंह एसडीएम के आदेशानुसार सभी बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।जो बच्चे दिव्यांग है उन बच्चों का आयुष्मान कार्ड शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर बनाया जा रहा है। शाला में देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चन्द्राकर, प्रशांत बघेल, पुनम साहू,अमरीक पांडेय,रंजू पांडेय के द्वारा कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
Related Posts
Add A Comment