ग्राम सेलूद में श्रीराम सेवा समिति के द्वारा बैठक आहूत किया गया जिसमें प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में श्रीराम चंद्र जी की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है l जिसे पूरे भारत वर्ष में ऐतिहासिक बनाने के लिए अनेकों तरह के कार्यक्रम आयोजितबकिये जा रहे है l इसी तारतम्य में ग्राम सेलूद में भी उक्त तिथि को भव्य एवं स्वर्णिम बनाने के लिए श्रीराम सेवा समिति के द्वारा बैठक आहूत कर तैयारी हेतु बैठक आहूत कर तैयारी चर्चा किया गया l जिसमे 1 जनवरी को अयोध्या धाम प्रत्येक परिवार को निमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश आया हुआ है l जिसको शोभायात्रा के माध्यम से स्वागत किया जाएगा l अक्षत को टोली बनाकर हर घर मे टोली के सदस्य जाकर निमंत्रित किया जाएगा l उसके बाद 21 तारीख तक सुबह सुबह प्रभातफेरी के माध्यम से वातावरण को राममय किया जाएगा l दिनाँक 22 जनवरी को स्वर्णिम बनाने के लिए सुबह 10 बजे राम जानकी मंदिर भाठापारा में पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जाएगा उसके बाद बजरंग बली और राधा कृष्ण मंदिर बजरंग चौक से शोभायात्रा निकाली जाएगी l जो पूरे सेलूद का भ्रमण करते हुए भाठापारा में खिचड़ी का प्रसाद वितरण के बाद समाप्त होगी l गाँव मे हर घरों में 11दीपक जलाया जाएगा साथ ही गाँव के सभी मंदिरों को मंदिर निर्माताओं के द्वारा सजाकर मंदिर में दीपक जलाया जाएगा l बैठक में प्रमुख रूप से श्रीराम सेवा समिति के संयोजक श्री टी पी शर्मा जी, सरपंच खेमिन साहू, पूर्व सरपंच खेमलाल साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेंद्र बंछोर, रमेश देवांगन, टामन लाल साहू, कालेश्वर शुक्ला, भोलाराम साहू, लवण बंजारे, रमेश कश्यप, अजय ठाकुर नेत्रपाल सिंग, रामजी देवांगन, नंदकुमार तिवारी, ललिता वर्मा, सुधा देखमुख, लाभचंद जैन अशोक जैन, डी के सिंग, कौशल बनपेला, मुक्तराम साहू, गोविंद साहू, सुरेंद्र बंछोर, अमरचंद साहू, लक्ष्मण वर्मा, लक्षमण साहू, शंकर साहू, कृश्णा साहू, यादव, बूटा चक्रधारी रामसिंग पठारी, शैल साहू, डिलेश्वरी देवागन, जयन्ती नायक, सुनीता सेन, किरण सोनवनी,केवरा साहू, यशोदा साहू, इंद्राणी देशमुख, दुरपति साहू, नदनी साहू,सावित्री साहू, पूर्णिमा साहू, लोकेश्वरी बघेल, लक्ष्मी साहू, खेमिन साहू, शारदा वर्मा, सोंनकुवर साहू, इंद्राणी, उमा साहू ,गुलापा साहू , टिकेश्वरी साहू, नदिनी साहू ,मूंगा साहू, अनिता, दीपिका साहू, हेमलता साहू, मोगरा शाही रुखमणी बाई, सुधा अमृत, चंपा, पिंकी साहू,सीता राम यादव, नीलकंठ साहू, श्यांम सिह साहू , भारत लाल साहू, प्रकाश साहू, घनश्याम साहू, नरोत्तम साहू, हितेश साहू, जावेद साहू, कुलदीप साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l
Related Posts
Add A Comment