जैन महिला क्लब सेक्टर 6 भिलाई नगर द्वारा दिनांक 29/12/2023 को ग्राम जंजगीरी के लगभग 100 जरुरत मंद नागरिको को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जंजगीरी की सरपंच श्रीमती रेखा चतुर्वेदी, जैन महिला क्लब सेक्टर 6 की अध्यक्ष श्रीमती चेलना जैन, सचिव श्रीमती ममता संतोष जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता प्रशांत जैन, सदस्य श्रीमती संध्या जैन, श्री जे के जैन (पूर्व प्राचार्य शा उ मा वि मतवारी),श्री अशोक कुमार रिगरी (वि खं क्रीडाप्रभारी दुर्ग), श्री अजय कुमार चतुर्वेदी एवं बडी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे
जैन महीला क्लब भिलाई द्वारा कंबल वितरण। भिलाई (सतीश पारख)
Previous Articleभिलाई में होंगे सायकल पोलो के राष्ट्रीय मैच। भिलाई (सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment