5 वीं पैरा राष्टीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 दिसंबर को पटियाला (पंजाब)साई सेन्टर में आयोजित किया गया मुरारका ने कहा की छत्तीसगढ़ के 5 तीरंदाजों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे हरी ओम शर्मा रायगढ़ ने नॉक आउट(ओलंपिक राउंड) में रजत पदक प्राप्त किया, छत्तीसगढ़ की टीम को कोच मनमोहन पटेल है,मुरारका ने कहा की छत्तीसगढ तीरंदाजी संघ ने पहली बार पैरा में मेडल प्राप्त किया है, इस अवसर पर कैलाश मुरारका सभी तीरंदाज, कोच, को बधाई दी और विश्वाश दिलाया है *कि आने वाले समय में जल्द खेल मंत्री, मुख्य मंत्री , संघ के संरक्षक* बृजमोहन अग्रवाल से मिल कर पैरा तिरंदाज के लिए खेल यूवा कल्याण विभाग द्वारा सुविधा दिलाने की मांग करेगें, अभी पैरा की किसी प्रकार की सुविधा नही दी जा रहीं है।
Related Posts
Add A Comment